Congress President Election 2022: शशि थरूर पर क्यों भड़के मधुसूदन मिस्त्री | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-10-20 1,414

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के चुनाव में हुई वोटिंग और फिर हुई मतगणना पर चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कई तरह के सवाल उठाए हैं. उनकी बातों का जवाब दिया है कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistri) ने जोरदार जवाब देते हुए कहा कि शशि थरूर के दो चेहरे हैं। वो जब मिस्त्री से मिले थे तब उन्होंने कहा था कि आप मेरे जवाबों से संतुष्ट हैं लेकिन फिर आप मीडिया के सामने जाकर कुछ चुनाव कमेटी पर सवाल उठाने लग गए।

delhi, delhi news, political news, politics, congress, congress president elections 2022, mallikarjun kharge won the election, mallikarjun kharge became the congress president elections, shashi tharoor lost the congress president elections, madhusudan mistri, madhusudan mistri slams shashi tharoor, shashi tharoor raised questions on vote counting, news, election news, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#Congress #Congresspresidentelections #Shashitharoor